'स्कूल में समय बिताना अच्छा लगे तो बच्चों की उपस्थिति में समस्या नहीं होगी'
This article was written by Dr Rukmini Banerji
The original article was published in Dainik Bhaskar
(https://dainik-b.in/RthiJ14tClb)
बच्चों की खिलखिलाती हंसी और खेल की आवाज ही इमारत में असली रंग भरती हैं। शिक्षक और छात्रों का रिश्ता जितना स्नेहमय होता है, सीखने-सिखाने की प्रक्रिया उतनी ही मजबूत होती है। अगर विद्यालय में समय बिताना अच्छा लगे तो न बच्चों की उपस्थिति में समस्या होगी और न ही शिक्षकों के आने में परेशानी। विद्यालय के अंदर जो होता है, उससे अगर अभिभावक संतुष्ट हों तो उनका सहयोग लगातार बढ़ता जाता है।
अधिक जानने के लिए पढ़ें डॉ रुक्मिणी बैनर्जी का पूरा कॉलम: स्कूल में समय बिताना अच्छा लगे तो बच्चों की उपस्थिति में समस्या नहीं होगी|